UPI Credit Card Link: क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से कैसे लिंक करे? | Link Rupay Credit Card to UPI

अगर आपके पास Rupay Credit Card है तो इसको आप UPI से लिंक करके बैंक अकाउंट की तरह पेमेंट कर सकते है। जैसे आप अपने बैंक अकाउंट को upi से लिंक करके पेमेंट करते है वैसे ही आप अपने क्रेडिट कार्ड को लिंक करके इससे भी पेमेंट कर सकते है। आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला ही की आप phonepe में अपने क्रेडिट कार्ड को कैसे लिंक करेंगे। और इससे पेमेंट कैसे किया जाएगा। तो चलिए शुरू करते है। नीचे दी गई वीडियो और लिखित स्टेप्स में से आप कर सकते है।

UPI Credit Card Link: क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से कैसे लिंक करे? (Link Rupay Credit Card to UPI PhonePe)

  1. क्रेडिट कार्ड UPI से लिंक करने के लिए आपको phonepe एप्लीकेशन खोल लेना है। इसमें आप प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करेंगे। इसमें आपको एक नया ऑप्शन मिलेगा “Link Rupay Credit Cards on UPI” इस पर आप क्लिक करेंगे।
  2. आपके पास जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है वह बैंक आप वहाँ पर सेलेक्ट करेंगे जैसे की मेरे पास एचडीएफ़सी बैंक का रुपे क्रेडिट कार्ड है, तो इसको मैं यूपीआई से लिंक करूँगा।
  3. यह पर मैं सेलेक्ट करूँगा एचडीएफ़सी बैंक क्रेडिट कार्ड। आपके नंबर से जीतने भी क्रेडिट कार्ड लिंक है उन सब को यह फेच कर लेगा । जैसे की आप इस वीडियो में देख सकते है इसने मेरा क्रेडिट कार्ड फेच कर लिया है तो अब हम यूपीआई पिन सेट करेंगे।
  4. नीचे आपको सेट यूपीआई पिन का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर आप क्लिक करेंगे। तो इसमें आप को आप के क्रेडिट कार्ड के लास्ट डिजिट नंबर्स डालने होंगे। नीचे आप अपने एक्सपायरी मंथ और ईयर डालेंगे। इसके बाद प्रोसीड पर कर लेना है।
  5. आपके नंबर पर ऑटीपी भेजा जायेगा। जिसको यह ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर लेगा। इसके बाद ओके दबाइए। उसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन डालेंगे इसके बाद ओके दबाइए। जो भी आप अपने यूपीआई का पिन रखना चाहते है, वह आप वहाँ पर भरेंगे।
  6. उसके बाद सक्सेसफूली आपके क्रेडिट कार्ड के लिए यूपीआई पिन सेट हो जाएगा। अब आपको जब भी अपने क्रेडिट कार्ड से कही पेमेंट करना हो तो आप मर्चेंट क्युआर कोड को स्कैन करेंगे। आप जितना भी पेमेंट करना चाहते है यह डालेंगे वहाँ आपको वीडियो में बताये गये तरीक़े से क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट आ जाएगा।
  7. क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करके पेय पर दबाए और अपनी यूपीआई पिन भरिए जो अपने सेट किया था। पेमेंट सक्सेस हो जाएगा वीडियो में आप देख सकते है।
  8. नोट: क्रेडिट कार्ड यूपीआई से सिर्फ़ आप मर्चेंट को ही पेय कर सकते है।

phonepe में क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक करे? (PhonePe Check Credit Card Balance)

इसमें आप जैसे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करते है वैसे ही आप अपने क्रेडिट कार्ड का भी बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आप चेक बैलेंस पर क्लिक करे। अपना क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करे। यूपीआई पिन भरकर ओके करे। आपके क्रेडिट कार्ड का बैलेंस आ जाएगा और साथ ही साथ आप आउटस्टैंडिंग ड्यू भी देख सकते है यानी आपने कितना स्पेंड किया।

यह काफ़ी अच्छी फैसिलिटी है अगर आपके पास यूपीआई क्रेडिट कार्ड है तो उसको आप यूपीआई से लिंक करके उस से पेमेंट कर सकते है। मुझे आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह अच्छा लगा तो स्टार रेटिंग दीजिए, शेयर कीजिए और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है।

Leave a comment