अमेरीका में 5 हाई सैलेरी जॉब बिना कॉलेज डिग्री के ($50 एक घंटे का) हिन्दी में

क्या आपको भी एसा लगता है की अमेरिका में जो बहुत पढ़े लिखे लोग है वही ज़्यादा पैसा कमा सकते है क्या जो कम पढ़े लिखे लोग है उनके लिये अमेरीका में जॉब्स की ऑपोर्ट्यूनिटी क्या है, तो आज के इस लेख में मैं आपको बताऊँगा अमेरीका में 5 हाई सैलेरी जॉब्स जिसमे आप कम से कम क्वॉलिफ़िकेशन के जॉब कर सकते है। यह जॉब्स आप बिना कॉलेज डिग्री के भी कर सकते है।

1. ट्रक ड्राईवर

ट्रक ड्राइवर की जॉब के लिये आपको कोई भी डिग्री नहीं चाहिये बस आपको कोर्स और ड्राइवर लाइसेंस। ड्राइवर लाइसेंस आपको चाइए कमर्शियल ड्राइवर लाइसेंस ट्रक चलाने के लिये। इसके लिये आपको उसके लिये अप्लाई करना पड़ेगा। आपको छोटा सा कोर्स करना पड़ेगा और आपको CDL यानी कमर्शियल ड्राइवर लाइसेंस मिल जायेगा।

सेलरी – लगभग $60,000 USD

2. मशीन ऑपरेटर

तो कौन होते है मशीन ऑपरेटर तो दोस्तों जैसे रोड बनाने के लिये या बिल्डिंग जो भी कंस्ट्रक्शन का काम होता है अमेरिका में बहुत बड़े बड़े मशीनरी होते है । जो लोग कंस्ट्रक्शन में काम करते है वो लोग बहुत सारी मशीन चलाते है तभी उनकी सेलरी बहुत ज़्यादा होती है। आपको ट्रेनिंग और कोर्स करना पड़ेगा जिससे आप सीखेंगे की मशीने कैसे चलती है। यह कोर्स आपको कई सारे फ्री में दिये जाते है।

3. प्लंबर

भारत में प्लंबर को बहुत कम पैसे मिलते है पर अमेरिका में प्लंबर को बहुत सारे पैसे मिलते है। ट्रेनिंग के बाद आप इस जॉब को सिख जाओगे। और फिर आपको जॉब मिल जायेगी। सेलरी रेंज डीपेंड करता है मिनिमम 60,000 USD आप एक साल का तो कमा ही लोगे।

4. इलेक्ट्रिशियन

अमेरिका में इलेक्ट्रिशियन भी बहुत पैसे कमाते है। इलेक्ट्रिशियन ख़ाली घर के लिये ही नहीं अमेरिका में उन्हें बिल्डिंग जब बन रही होती है कुछ गड़बड़ हो जाती है अमेरिका में इलेक्ट्रिशियन की बहुत वैल्यू की जाती है। अगर आप 12th पास हो तब भी आप कोर्स/ट्रेनिंग करके इलेक्ट्रिशियन बनके बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

5. रीयल इस्टेट एजेंट

नाम से ही आपको पता चल गया होगा। इसका मतलब एजेंट होते है जो घर और प्रॉपर्टी ख़रीद बिक्री में मदद करते है। या फिर घर और प्रॉपर्टी को रेंट पे डालना हो उसके लिये एजेंट्स होते है । वे लोग बायर और सेलर को कनेक्ट करवाते है और ऐसे यह पूरा मार्केट चलता है। डिपेंड करता है की आप किस स्टेट/राज्य में हो आपकी कमाई राज्य के कोस्ट ऑफ़ लिविंग पर तय होती है। सेलरी रेंज मिनिमम 60,000 USD और मैक्सीमम कोई लिमिट नहीं है। आप बहुत अच्छी कमाई यह जॉब से कर सकते है।

Leave a comment